गया, अगस्त 17 -- क्षेत्र के शिक्षाविद, संघ प्रचारक और जनसंघ नेता स्व. रामसेवक सिंह की 13वीं पुण्यतिथि रविवार को उनके समाधी स्थल बैजनाथपुर में मनाई गई। बिहार राज्य सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता डॉ. शशिशेखर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह, अक्षय सिंह सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। आयोजक रामसेवक बाबु के पौत्र मनिष कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समयाभाव के कारण नहीं आ पाए। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह ने की। मौके पर बीडीओ प्रभाकर सिंह, पंकज सिंह, शम्भुशरण शर्मा और दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...