गया, जुलाई 28 -- फोटो :- वजीरगंज थाना परिसर में सोमवार को गिरफ्तार आरोपित को प्रदर्शित करते पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, एक संवाददाता। वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में हुई हत्या की दो अलग-अलग वारदातों के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय ने बताया कि बिहियाइन के आईटीबीपी जवान संजय कुमार की हत्या मामले में पहले दो आरोपित विजय यादव और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल पहले भेजा गया है। इसी मामले में सोमवार को एक और नामजद आरोपित महेन्द्र यादव के पुत्र 26 वर्षीय संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शनिवार को तरवां के भलुआही में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें 70 वर्षीय जाकिर खान की मौत इलाज के क्रम में एएनएमसीएच में हो गई थी। जिसके बाद मृतक के ...