गया, फरवरी 10 -- घुरियावां प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति लिमटेड निर्वाचन के लिये मंगलवार को मतदान डाले जाएंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि चुनाव के लिये उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुरियावां में छ: केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें मतदाताओं की कुल संख्या 3989 है। मतदान सुबह सात से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक कराया जायगा। चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के उपरांत प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संध्या पहर मतों की गिनती एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायगी। बता दें कि चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिये 2 एवं समिति सदस्य पद के लिये 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसके लिये मतदाता उनकी भाग्य का फैसला अपनी मताधिकार से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...