गया, जून 2 -- महाराष्ट्र के पुणे में बीते गुरुवार को रक्षा अकादमी के दीक्षांत समारोह में टॉप रहे कढ़ौना निवासी विनोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार के घर लौटने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। सोमवार को दुर्गा मंडप कढ़ौना में ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। मानव चेतना समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि पटवा टोली के तर्ज पर वजीरगंज में भी विभिन्न क्षेत्रों के सफल छात्रों का समूह बनाया जाय और उसके दिशानिर्देशन में तैयारी कर रहे बच्चों को प्रेरित करते हुए सहयोग किया जाय। जिला पार्षद सदस्य डॉ. पिंकी कुमारी ने कहा कि आज इस बच्चे के साथ-साथ पूरा गांव और वजीरगंज सहित बिहार राज्य सम्मानित हुआ है। लक्की ने कहा कि मैं तो केवल सफल हुआ हूं, जो दिख रहा है और मुझे सम्मान मिल रहा है, लेकिन मेरी इस सफलता के पीछे मेरे परिवार का त्याग, गुरूजनों क...