गया, मई 11 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत् केनार बधार में रविवार को पुलिस ने बाईक पर लदा दो सौ लीटर देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन तस्कर बाईक छोड़कर फरार हो गया। बाईक पर दो बोरे में लगभग 200 लीटर देसी शराब भरा पाया गया। बाईक व शराब को जब्त कर थाना लाया गया है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...