गया, सितम्बर 21 -- अढ़वां उप स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं का रक्तचाप, एनीमिया, मातृ एवं शिशु जांच की गई और आभा आईडी भी बनाई गई। एएनएम नीलम कुमारी ने संतुलित आहार व नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं उप स्वास्थ्य केन्द्र और वजीरगंज अस्पताल में जांच करा सकती हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें महिलाओं के साथ शिशुओं की भी जांच होगी। रविवार को आयोजित शिविर में सौ से अधिक जांचें की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...