गया, दिसम्बर 10 -- मानपुर के सिकहर स्थित एक निजी विद्यालय में द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया गया। इसमें जिले के लगभग 50 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चे एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मदरडीह वजीरगंज की जूही कुमारी ने पहला स्थान, उच्च विद्यालय सर्वहदा नीमचक बथानी की तबस्सुम परवीन ने दूसरा और उच्च विद्यालय बारागंधार की छात्रा खुशी कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य सराहनीय प्रोजेक्ट में से शुभम कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय जिला स्कूल गया, सत्यम कुमार उच्च विद्यालय बजौरा डोभी गया, नंदनी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय हथियार बोधगया आदि रहा। सभी सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो व मेडल देकर पुरस्कृ...