बदायूं, सितम्बर 2 -- कोर्ट के आदेश पर वजीरगंज पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष नूरसबा बेगम, तत्कालीन ईओ अखिलेश दीक्षित, नोटरी वकील, स्टांप वेंडर आदि खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं चेयरमैन और तत्कालीन सहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हलचल मच गई है। नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ सभासद स़ुमित वार्ष्णेय ने फर्जीवाडा की शिकायत थाना वजीरगंज पुलिस से की थी। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न होने के बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को शिकायत की गई। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सभासद सुमित वार्ष्णेय ने न्यायालय की शरण ली। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मोहम्मद तौसीफ रजा ने कूटरचना कर दस्तावेज तैयार कराकर डीएम से की गई शिकायत को निरस्त कराने के प्रयास के मामले में वजीरगंज न...