गया, जनवरी 12 -- गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज सीमा पर स्थित नवादा जिला के मंझवे सीतामढ़ी मोड़ के निकट रविवार की शाम एक बाइक को विपरित दिशा से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक वजीरगंज की ओर जा रही थी और उसी लेन में विपरित दिशा से आ रहे एक हाईवा ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक हाइवा के निचे आ गया और लगभग बीस फीट घसीटता चला गया। जिससे बाइक पर सवार लटौर निवासी कारू कुमार एवं तुंगी बेलदारी निवासी राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सा में जुटे डॉ. सुमेश त्यागी ने बताया कि एक युवक के जांघ की हड्डी टूट गई है, वहीं दूसरे का पैर टूटा है, लेकिन दो...