गया, जुलाई 4 -- गया जी-राजगीर एनएच 82 पर पुनावां के पास शुक्रवार की सुबह गया जी की ओर जा रही एक कार ने किसान को टक्कर मार दी। इससे किसान का बायां पैर कट कर अलग हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी में लाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधन महतो (60) पुनावां का रहने वाले थे। वह अपने खेत से सब्जी तोड़कर रिक्शा से मंडी ले जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह जैसे ही रिक्शा खेत से रोड पर लायी उन्हें कार ने टक्कर मार दी। कार के आगे का एक टायर फट गया। लेकिन, चालक उसे किसी प्रकार कुछ दूर एरू गांव तक लेकर चला गया। वहां टायर बदलकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...