गया, जून 10 -- वजीरगंज के सुढ़नी गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जाति सूचक गानों पर डीजे बजाने के दरम्यान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और मारपीट के मामले में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया है। डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि सुढ़नी गांव में डीजे पर जाति सूचक गाना बजाने के दरम्यान हुए झड़प में दोनों पक्षों से एक-एक अभियुक्त आनंद पासवान और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर पूर्व से भी मारपीट व एससी-एसटी का मामला दर्ज है। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद एक पक्ष की पीड़ित महिला ने कुछ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा वरीय पुलिस अधिक्षक के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। एक पक्ष की महिला ने जो दुष्कर्म...