गया, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधि टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जनप्रतिनिधियों की टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया। मैच का उद्घाटन जिप सदस्या डॉ. पिंकी कुमारी ने बल्ला घुमाकर तथा बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बॉलिंग कर की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधि टीम ने 14 ओवर में 128 रन बनाये। वहीं लक्ष्य की प्राप्ति के लिये पुलिस प्रशासन टीम ने काफी मशक्कत के बाद भी सात विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। इस दौरान जिला मुखियाध्यक्ष राजीव रंजन, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि खेल मनुष्य को उर्जावान बना देता है। अब पुल...