गया, अक्टूबर 11 -- इतने कम समय में पार्टी का विकास और जनता की भीड़ देखकर विपक्षी पार्टी के लोग हड़बड़ा रहे हैं। बिहार में चुनाव के समय सभी लोग आते हैं और चुनाव जीतने के बाद सब वादे भूल जाते हैं। हम चार वादा ही करेंगे और उसे डंके की चोट पर पूरा करेंगे। उक्त बातें शनिवार को वजीरगंज के तरवां में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। तेज प्रताप ने सबसे पहले बुद्ध भूमि, विष्णुपद गया जी और वजीरगंज की धरती को नमन किया। कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले तरवां को प्रखंड बनाना है। सभी को रोजगार दिलाना है। स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार करना है। इसके लिए यहां प्रेम कुमार को भेजा गया है। वह आपकी सेवा करेंगे। प्रेम कुमार युवा हैं। हम सामाजिक न्याय की विचारधारा से आते हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया, कर्पूर...