गया, जुलाई 15 -- प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने की। सबसे पहले गत बैठक की समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि करीब 12 विभागों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि भवन विहीन 12 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण प्रस्तावित है। एमडीएम की गुणवत्ता, तरवां एपीएचसी में नियमित चिकित्सक, और तिलैया ढाढ़र सिंचाई योजना की नहर में पानी बहाल करने जैसे मुद्दों को बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। विगत आठ माह से लंबित शौचालय निर्माण राशि लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है। किसान पंजीकरण, उड़द...