गया, जुलाई 13 -- समाज में शांति और सद्भावना की कामना के साथ रविवार को दखिनगांव स्थित देवी मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई। आयोजक अमर शंकर उर्फ काका सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजन ही समाज में शांति और भक्ति का वातावरण बनाते हैं। कार्यक्रम में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी कुमार श्याम कन्हैया सहित कई बच्चियों ने भाग लिया। शुभारंभ मौके पर पुनावां पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, ललन कुमार, वार्ड पार्षद मधुकर मधु और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। बताया गया कि रामायण पाठ 54 घंटे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...