गया, जून 11 -- आगामी शुक्रवार को तरवां केदारनाथ स्टेडियम में जन सुराज की आयोजित जनसभा को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर संबोधित करेंगे। जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वे समाज के विभिन्न मुद्दों और ज्वलंत समस्याओं और उनके समाधान तथा जन सुराज की विचारधारा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार को बदलने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चाएं होंगी और एक दूसरे से का मंतव्य को साझा किया जाएगा। इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, आयोजित सभा का संचालन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...