गया, मई 3 -- वजीरगंज में शनिवार को महायज्ञ के लिये निकली कलश यात्रा में कुछ महिलाओं से जेवर चुराने वाला गिरोह को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बाजार की कुछ महिलाओं ने गले और कान से चेन व टॉप्स चोरी होने की बात कहकर दो युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद जांच-पड़ताल में उनलोगों के पास से सोने का टॉप्स, लॉकेट व नकद रूपये एवं कटर बरामद किया गया है तथा इसमें शामिल एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी खानाबदोश जीवन जीने वाले परिवार से हैं, जो दखिनगांव मबारकचक के निकट रह रहे हैं। अन्य जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...