गया, अगस्त 24 -- गया-किउल रेलखंड पर वजीरगंज-घुरियावां फाटक के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से खिरियावां निवासी 35 वर्षीय प्रहलाद मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अचेत अवस्था में एएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामला आत्महत्या के प्रयास का प्रतीत होता है। फिलहाल परिजनों का बयान नहीं मिला है, बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...