गया, मार्च 16 -- वजीरगंज के भिंडस, पतेड़ एवं भरेती में मामूली विवाद को लेकर आपसी झड़प में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि भिंडस में रास्ता विवाद एवं पतेड़ में होलिका दहन में लकड़ी डालने एवं भरेती में नलजल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कुछ लोगों को मामूली रूप से घायल हुए। सभी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार करवाया गया, जिनमें से कुछ लोग रेफर हुए हैं। पीड़ित पक्षों से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...