गया, नवम्बर 12 -- चोरों ने पुनावां में बंद घर और पुरा के तीन घरों को बनाया निशाना, एक घर में बेटी की शादी की हो रही है तैयारी फोटो :- वजीरगंज के पुरा गांव में बुधवार की सुबह पड़ोसी महिलाओं को चोरी के घटना की जानकारी देती पीड़ित महिला गृहस्वामी वजीरगंज, एक संवाददाता। वजीरगंज में चोरों ने एक बार फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मंगलवार की देर रात पुरा गांव में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। वहीं पुनावां के एक बंद घर में भी घुसकर चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित पुरा निवासी सुबोध पांडेय की पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि चोर छत के सहारे घर में घुसे और बर्त्तन रखे घर में घुसकर सात बोरा कीमती बर्त्तन चुरा लिए। मेरा सरकारी मोबाइल भी चोर ले गये। जिससे लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। दो माह बाद मेरी बेटी की शादी होनी है जिसके कारण सभी कीमती बर्त्तनों को ...