नई दिल्ली, फरवरी 20 -- प्रेग्नेंसी के बाद नॉर्मल डिलीवरी के दौरान भी काफी सारी महिलाओं को वजाइना में कट लगाया जाता है। जिससे बच्चा आसानी से और सेफ्टी के साथ बाहर आ सके। इस कट की वजह से महिलाओं को काफी दर्द और दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दरअसल, ज्यादातर महिलाएं इन टांकों की ठीक से देखभाल नहीं करती जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। जानें कैसे रखें वजाइना में लगे टांकों की देखभाल।बैठकर बाथ लेना है जरूरी टांकों की देखभाल के लिए जरूरी है कि बाथ लिया जाए। किसी बड़े टब में गुनगुना पानी भरकर उसमे डिटॉल या बीटाडिन की कुछ बूंदें डालें और उसमे दस से पंद्रह मिनट बैठें। ऐसा करने से टांकों को हील होने में मदद मिलती है। जिससे दर्द कम होता है और साथ ही बैक्टीरिया भी मरते हैं।प्राइवेट पार्ट को रखें सूखा बाथ लेने के बाद वजाइना को बिल्कुल साफ और स...