नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बढ़ते वजन को कंट्रोल करना बड़ा ही मुश्किल भरा काम है। इसके लिए ना जाने कितने ही पापड़ बेलने पड़ते हैं, फिर भी कई बार मनचाहे रिजल्ट नहीं मिलते। सोशल मीडिया पर भले ही लोग वजन घटाने की कितनी भी शॉर्ट ट्रिक्स क्यों ना बनाएं लेकिन सच्चाई तो यही है कि वेट लॉस एकदम से हो जाने वाली चीज नहीं। कई दिनों तक सही खानपान और वर्कआउट के बाद ही वजन घटाया जा सकता है। हालांकि कुछ चीजें वेट लॉस जर्नी को थोड़ा सा और फास्ट जरूर कर सकती हैं। इनमें से एक है लौंग। रसोई में रखा ये छोटा सा मसाला, आपका वजन घटाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं लौंग के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में।वजन घटाने के लिए कैसे फायदेमंद है लौंग वेट लॉस जर्नी को थोड़ा आसान बनाने में लौंग आपकी मदद कर सकती है। दरअसल लौंग का सेवन करने से...