नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- वेट लॉस की जर्नी हर किसी के लिए सरल नहीं होती। काफी सारे लोग बड़ी जतन के बाद वेट लॉस कर पाते हैं। ऊपर से सोशल मीडिया पर मिलने वाला ज्ञान उन्हें कन्फ्यूज कर देता है। फैंसी डाइट, फिटनेस ट्रेंड और तरह-तरह सप्लीमेंट्स लेने की सलाह। लेकिन इन सबके बीच कोई अगर ये बताए कि वेट लॉस के लिए केवल डाइट या एक्सरसाइज से काम नहीं चलेगा बल्कि उसके पूरे प्रोसेस को समझ कर वेट लॉस करें। तो ये काम ज्यादा आसान हो जाएगा। दरअसल, वेट लॉस में लाइफस्टाइल चेंज के साथ वजन का मैनेजमेंट जरुरी है। साथ ही कुछ नेचुरल सप्लीमेंट्स जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने, भूख को कम करने और इमोशनल इटिंग को खत्म करने में मदद करता है। तो वेट लॉस करना और आसान हो जाता है। रॉबर्ट लव, न्यूरोसाइंटिस्ट ने तीन ऐसे ही वेट लॉस सप्लीमेंट्स के बारे में पोस्ट किया है। जो वेट ...