नई दिल्ली, जुलाई 25 -- वजन कम करने और स्लिम दिखने का जुनून एक 17 साल के स्टूडेंट के लिए जानलेवा साबित हुआ। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के रहने वाले शक्तीस्वरन ने अपना वेट लॉस करने के लिए खाना ही छोड़ दिया। वह तीन महीने से केवल जूस ही ले रहा था। एक दिन अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शक्तीस्वरन की अचानमक मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। उन्होंने ही पुलिस को बताया कि शक्तीस्वरन ने इसी साल स्कूलिंग पूरी की है और वह त्रिची के कॉलेज में ऐडमिशन लेना चाहता था। पुलिस इस मामले में सभी संभावित ऐंगल से जांच कर रही है। परिवार से पूछताछ के दौरान पता चला कि शक्तीस्वरन अपने वजन की वजह से परेशान रहता था। इसीलिए उसने पिछले कुछ महीने से केवल फलों का जूस पीना शुरू कर दिय...