नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- चीन की मशहूर टेक कंपनी अराशी व्हिजन इंक को इंस्टा360 के नाम से भी जाना जाता है। इसने अपने कर्मचारियों को वजन कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का अनोखा तरीका अपनाया है। कंपनी ने अपने सालाना 'मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज' की शुरुआत 12 अगस्त को की, जिसमें कर्मचारियों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैलेंज में हिस्सा लेने का नियम बेहद आसान है। कोई भी कर्मचारी रजिस्टर कर सकता है और हर 0.5 किलो वजन कम करने पर 500 युआन (लगभग 6100 रुपये) का बोनस मिलता है। यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष यान में फंस गया हूं, ऑक्सीजन खत्म हो रही; फ्रॉड का शिकार हुई महिला इस साल, जेन-जेड कर्मचारी शी याकी ने 90 दिनों में 20 किलो से ज्यादा वजन कम किया और वेट लॉस चैंपियन का खिताब ...