नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- ऑनर ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई स्मार्टवॉच का नाम Honor Watch X5 है। वॉच में 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ ऑल्वेज ऑन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें कंपनी वेट मैनेजमेंट एआई फैट रिडक्शन प्लान, हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे जरूरी एआई फीचर भी दे रही है। ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस वॉच की एंट्री अभी चीन में हुई है। इस वॉच की कीमत 449 युआन (करीब 5600 रुपये) है। तो आइए डीटेल में जानते हैं ऑनर की इस नई वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस वॉच में 390 x 450 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.97 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। 2.5D कर्व्ड ग्लास वाली इस वॉच का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह वॉच रेज-टू-वेक और...