झांसी, मार्च 19 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता नगर पंचायत मोंठ की ओर से जारी किए गए वजनकसी टेंडर के खिलाफ व्यापारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी। वहीं ज्ञापन सौंपा। जिसमें चेतावनी दी कि ठेका रद किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाजार बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। बीती देर शाम कटरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में अहम बैठक हुई थी। जिसमें विरोध की रणनीति बनाई गई। मंगलवार को फिर दुकानदार एकत्र हुए। वह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि यह टेंडर पिछले 13 सालों से व्यापारियों के विरोध के चलते नहीं निकाला गया था। क्योंकि इससे महंगाई बढ़ेगी और किसानों के उत्पादन की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। केंद्र सरकार ने एक देश, एक टैक्स के तहत जीएसटी लागू कि...