जहानाबाद, फरवरी 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने वक्फ़ बिल को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करें कि वे वक्फ़ बिल बिल के पक्ष में है या विरोध में है? सांसद ने कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों को बर्बाद करने के लिए लाया गया है। इससे समाज में नफरत बढ़ेगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा से कुछ ऐसा बिल लाती रही है जिससे हिन्दू मुस्लमान के बीच भेदभाव बना रहे। सांसद ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है परंतु इस पर ना ही नरेंद्र मोदी की नजर पड़ रही है ना ही नीतीश कुमार की। उन्होंने कहा कि देश हित में इस बिल को पास नहीं होना चाहिए। सांसद ने सरकार से बंद पड़े कल कारखाने और रोजगार को लेकर नीतियों को स्पष्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा देश में नफरत की राजनीत...