किशनगंज, अप्रैल 11 -- बिशनपुर। वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कोचाधामन के राजद विधायक मो इज़हार अस्फी ने एक याचिका पीआईएल दायर की है। कोचाधामन के राजद विधायक मो अस्फी ने बताया कि वक्फ संशोधन पूरी तरह से गलत व असंवैधानिक है। सरकार इस बिल के माध्यम से मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज को दिए गए संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है औऱ वक्फ की जमीन को हड़पने की साजिश चल रही है। विधायकने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है, न्याय जरूर मिलेगा। विधायक ने सरकार से इस संशोधन बिल को वापस लेने व रद्द करने की मांग की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...