नई दिल्ली, जुलाई 7 -- शनिदेव सावन में वक्री होने वाले हैं, आपको बता दें कि शनिदेव मार्च में ही मीन राशि में मार्गी है, जिसके बाद दुनियाभर में बदलाव हुए। अब सावन में यानी 13 जुलाई के दिन शनिदेव वक्री होंगे, यानी विपरी चाल चलेंगे। शनि के विपरीत चाल चलने से कई राशियों को लाभ होगा। शनिदेव के वक्री चाल चलने से आपको बता दें कि शनिदेव मार्च में मीन राशि में आए थे। शनि अब नवंबर तक यानी 28 नवंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे, इसके बाह कहीं जाकर मार्गी होंगे। शनि की इस चाल से कई राशियों को लाभ होगा, लेकिन शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों को इस समय थोड़ा अलर्ट रहना होगा। शनि की वक्री अवस्था में कोशिश करें कि सावधान रहें, इस समय को हल्के में ना लें। अपने कर्मों को सही रखें। शनि वक्री होने पर मिथुन राशि के लोगों को आपके पास कैश फ्लो अच्छा रहेगा। आपके पास नए...