नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बुध ग्रह नवंबर में वक्री हुए हैं, अब 23 नवंबर को बुध राशि बदलने वाले हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी से जुड़ा ग्रह है। जब यह ग्रह वक्री होता है तो हर दिन में गलतफहमी, यात्राओं में देरी जैसे असर आपकी लाइफ में पड़ते हैं। इस समय में लंबे समय के लिए बदलाव होते हैं।23 नवंबर को ग्रहों के राजकुमार राशि परिवर्तन करेंगे। वक्री चाल चलते हुए बुध तुला में गोचर करेंगे, जिससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। इससे कई राशियों में आर्थिक लाभ,करियर में लाभ मिलने के योग हैं। तुला राशि में बुध के गोचर से लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है। जिससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं, उन राशियों के बारे में जो बुध के गोचर से लाभ पाएंगी।मिथुन और कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा बुध का गोचर बुध ग्र...