ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 4 -- मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 4 दिसंबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को दिन में 10:30 बजे के बाद देवगुरु बृहस्पति वक्री गति से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान में देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री गति से गोचर कर रहे हैं। परंतु 4 दिसंबर को दिन में 10:30 के बाद से बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। जहां पर देवगुरु बृहस्पति 10 मार्च 2026 दिन मंगलवार को मिथुन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे। इस प्रकार देवगुरु बृहस्पति 4 दिसंबर 2025 से लेकर 10 मार्च 2026 तक मिथुन राशि में वक्री गति से गोचर करेंगे। उसके बाद फिर मार्गी गति से गोचर आरंभ करेंगे। आइए जानें वक्री गति से चलकर गुरु किन राशियों को देंगे लाभ के योगबृहस्पति के इस परिवर्तन का सभी राशियों पर एवं लग्नो पर व्यापक प्रभाव दिखाई देग...