नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- वक्री गुरु के मिथुन राशि में आने पर बारह राशियों पर प्रभाव होगा। कुछ के लिए अच्छे ऑप्शन तो कुछ के लिए परेशानियां भी आएंगी। 05 दिसंबर, 2025 को अपराह्न 03.38 बजे गुरु वक्री अवस्था में कर्क राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेेंगे। मिथुन राशि में गुरु वक्री अवस्था में 11 मार्च, 2026 को प्रातः 08.58 तक रहेंगे। गुरु के इस राशि परिवर्तन का बारह राशियों पर प्रभाव :जानें वक्री गुरु का मेष, वृषभ और मिथुन राशि पर प्रभाव मेष : वक्री गुरु के कारण मेषराशि वालों को मिश्रित प्रभाव। तरक्की। नए संबंध-संपर्क बनेंगे। छोटे भाई-बहनों के लिए शुभ समाचार।वृष :वक्री गुरु के कारण वृषराशि वालों की स्वास्थ्य तथा खरीददारी के नाम पर खर्च। महत्वपूर्ण कार्य में बाधा। विवाद से परहेज करना हितकर। मिथुन:वक्री गुरु के कारण मिथुन राशि वालों की पुरा...