बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने वक्फ बिल में संशोधन किया है। वक्फ की जमीन दान देने वाले अपनी पहचान व मालिकाना हक बताना होगा। कार्यकर्ता वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में जुटें। मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया भाजपा के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि वक्फ एक दान है, जो वही व्यक्ति दे सकता है जिसका उस संपत्ति पर मालिकाना हक हो। लेकिन कुछ घोटालेबाजों एवं भू माफियाओं ने इसे धंधा बना लिया है। वक्फ संशोधन अधिनियम 1954,1955 व 2013 में भी लाया गया था। कांग्रेस ने 2013 में वक्फ संशोधन करके मुस्लिम संपन्न लोगों को असीमित अधिकार देकर जमीनों पर अ...