लखनऊ, अप्रैल 22 -- -अवध क्षेत्र की कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री बोले वक्फ संशोधन से 90 फीसदी मुस्लिमों के जीवन में आएगी खुशहाली लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 के संसद में पास होने के बाद देश में बिल के समर्थन व विरोध में बहस चल रही है। कांग्रेस, सपा सहित तमाम वह दल जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करते हैं, वह वक्फ सुधार के विरोध में देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस, सपा, टीएमसी, आरजेडी सहित विपक्षी दल वक्फ संशोधन अधिनियम को देश में मुस्लिम विरोधी बिल के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। मौर्य मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत अवध क्षेत्र की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम देश के 90 फीसदी मु...