आगरा, मई 5 -- भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ सुधार जनजागरण को लेकर सोमवार की दोपहर जिला कार्यालय पर अल्पसंख्यकों के साथ संवाद किया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वक्फ बिल में हुए सुधार के बारे में जानकारी भी दी गई। संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनीकांत माहेश्वरी, प्रदेश शोध विभाग प्रमुख अल्पसंख्यक मोर्चा के डा. एसएम नईम खान, क्षेत्रीय मंत्री हेमंत राजपूत व जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने किया। सोमवार को संवाद के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रुप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। वक्फ बोर्ड और उनके द्वारा नियंत्रित संपत्तियां भारत में इस्लामिक जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। डा. एसएम नईम खान ने कहा यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम 2013...