कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन शनिवार को मंझनपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री व अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक सुरेश पासी रहे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार कानून पिछड़े मुसलमानों के हित का कानून है। सरकार का यह कदम गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद मुसलमानों का हित करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज का भला चाहती है। प्रधानमंत्री निरन्तर गरीब मुसलमानों के हित में कार्य कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। केंद्र सरकार की दूरदर्शिता के चलते यह संशोधन बिल लाया गया है, जिससे अवैध कब्जों पर रोक लगेगी और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग संभव हो सकेगा। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा ...