वाराणसी, अप्रैल 27 -- वाराणसी। भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को लेकर विपक्ष जानबूझकर मुस्लिम समाज के बीच भ्रम फैला रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि यह मुस्लिम समाज के लिए यह स्वर्णिम दिन की शुरुआत है। वे रविवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है कि यह मुसलमान विरोधी कानून है, जबकि वे खुद यह नहीं कह पा रहे हैं कि मोदी सरकार वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जे हटवा रही है। उन्होंने कहा कि हम जनता को बताएंगे कि इस कानून की बारीकियां क्या हैं और कैसे यह मुस्लिम समाज के हित में है। उनके साथ जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम व संजय सोनकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...