अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्ति अपलोड किए जाने के लिए लोग शुक्रवार को देर रात तक जुटे रहे। मालगोदाम स्थित मुसाफिर खाने व दोदपुर स्थित सिटी हॉस्पटिल में दिन भर लोग तमाम दस्तावेज लेकर साइट खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान साइट खुलने की गति काफी धीमी रही। जिला अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार जिले में लगभग 975 सम्पत्तियां ही अपलोड हो सकी हैं। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद अब वक्फ संपत्तियों से संबंधित पूरा ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। पांच दिसंबर तक सभी वक्फ संपत्तियों का डाटा अपलोड करना था। शुक्रवार तक 4266 सम्पत्तियाों में से सिर्फ 975 का ही ब्यौरा दर्ज हो सका है। इसकी वजह है पोर्टल की साइट का न खुलना। शुक्रवार को देर रात तक तमाम लोग साइट नहीं खुलने की वजह से परेशान रहे। जिले में 42...