लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव डा. मोईन खान ने वक्फ सम्पत्तियों पर बढ़ते कब्जों पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि भारत में वक्फ संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल करीब 10 लाख एकड़ है, जिसमें ऐतिहासिक धरोहर जैसे लखनऊ का ऐशबाग ईदगाह, बड़ा इमामबाड़ा, और अन्य मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान शामिल हैं। यह संपत्तियां नवाबों, राजाओं और आम लोगों द्वारा इस्लाम और मानवता की सेवा के लिए वक्फ की गई थीं। लेकिन दुर्भाग्यवश, इन संपत्तियों पर अवैध कब्जे, भ्रष्टाचार और वक्फ प्रबंधन में अनियमितताओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमारी मांग है कि वक्फ सम्पत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों और कुप्रबंधन की जांच के लिए केन्द्र सरकार तत्काल एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन करे। वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश...