किशनगंज, अप्रैल 20 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। वक्फ संसोधित कानून के खिलाफ में वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट किशनगंज के बैनर तले रविवार को किशनगंज शहर से सटे लहरा चौक के निकट मैदान में जनसभा कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रम की तैयारी को शनिवार देर शाम तक अंतिम रूप दिया जा रहा था। वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट किशनगंज के संयोजक मौलाना शमीम रियाज नदवी ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुट कर केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अनैतिक वक्फ संसोधित कानून का विरोध दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन एक्ट 2025 को सख्त लहजे में काला कानून बताया। कहा कि यह संशोधन एक्ट वक्फ संपत्तियों की हिफाजत की बजाय उसे समाप्त करने की दिशा में एक खतरनाक कदम है। मौलाना शमीम रियाज नदवी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सामाजिक...