मुरादाबाद, फरवरी 14 -- क्षेत्र के गांव सतारन सेक्टर में पीडीए की जनपंचायत में वक्फ संशोधन विधेयक को बिना शर्त वापस लिये जाने की मांग उठी। जनपंचायत में पीडीए परिवार को मजबूत और एकजुट रखने का संकल्प लिया गया। शुक्रवार को जनपंचायत में बोलते हुए सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पीडीए को मजूबती प्रदान करने के लिए जनपंचायत, चौपाल, बैठक आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, जिसका मुख्य उददेश्य पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और शोषित एवं वंचितों को साथ लेकर चलना है। सपा के ज़िला उपाध्यक्ष मुहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया गया है वो न केवल मुस्लिमों के वैधानिक अधिकारों का हनन करने वाला है बल्कि सत...