बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा पास हुआ वक्फ संसोधन बिल मुस्लिम समाज के लोगों का हितैषी है। विपक्ष के द्वारा मुस्लिम समाज को बरगलाया जा रहा है कि इस क़ानून के तहत मुस्लिम समाज की धार्मिक सम्पत्तियों को नष्ट कर दिया जाएगा, जबकि इस क़ानून से मुस्लिम समाज के ग़रीब तबके, विधवा, ज़रूरतमंद लोगों को फ़ायदा मिलेगा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना ने कहा कि जनकल्याण के लिये बनाया गया वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है। इस क़ानून के ...