मैनपुरी, मई 5 -- भाजपा जिला कार्यालय पर अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वक्फ कानून संशोधन अधिनियम के फायदे बताए गए। कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा ने कहा कि वक्फ में किए गए सुधार से गरीबों का हक मिलेगा। इस कानून से गरीब और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार से डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा ने कहा कि डॉ. हुदा ने कहा वक्फ कानून में संशोधन का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्डो में पारदर्शिता लाना है। डिजिटल रिकॉर्ड और ऑडिट से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। यह कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...