सिद्धार्थ, मई 7 -- सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक न केवल वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि मुस्लिम समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा नियंत्रित संपत्तियां इस्लामिक जीवन पद्धति का एक अभिन्न हिस्सा हैं और इनका संरक्षण समय की मांग है। यह विधेयक विरासत और व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा,जिससे मुस्लिम महिलाओं को उनका उचित हक मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...