पटना, अप्रैल 7 -- राजद ने एनडीए नेताओं से वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानों एवं महिलाओं के हित में होने वाले पांच फायदे गिनाने की मांग की है। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को जारी बयान में ये मांग की। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बिना सत्ता की परवाह किए हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता दल यू भाजपा के विचारों में स्वयं को समाहित कर चुका है। उन्होंने जदयू नेताओं पर भ्रमित करने का आरोप लगाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...