पटना, अप्रैल 8 -- राष्ट्रीय जनता दल की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी है। राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा, मो फैयाज अहमद और विधायक मो नेहालुद्दीन की ओर से न्याय के लिए तीन याचिका सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दी गई है, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। नेताओं ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इसे सदन के दोनों सदनों से पारित करा लिया और इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया। यह भी पढ़ें- बिहार में जलते अग्निकुंड में 12 लोग गिरे, 3 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं आपको बता दें कि मोदी सरकार ने व...