दरभंगा, अप्रैल 13 -- दरभंगा। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के बैनर तले शनिवार को किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया से मौन जूलूस निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मौन जूलूस का नेतृत्व नफीसुल हक रिंकू, डब्बू खान, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, मकसूद आलम पप्पू खां, रुस्तम कुरैशी, मुमताज आलम, अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी छोटे मियां, रियाज खान कादरी, मो. उमर, आश मोहम्मद, सचिन राम, जिला परिषद सदस्य हरि पासवान, भीम आर्मी के राजू पासवान, शनिचरी देवी, मो. जमाल हसन, साबिर हुसैन लड्डू, डॉ. मुन्ना खान, सरफे आलम तमन्ना, अफताब अशरफ, अकरम सद्दिकी, जावेद इकबाल, तारिक रजा, राजा अंसारी, फिरोज आलम, मो आरजू अरुफ, मो. रियासत अली आदि ने किया। जुलूस मदरसा हमीदिया से निकलकर नाका पांच होते हुए ल...