हरिद्वार, अप्रैल 5 -- हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि इस संशोधन बिल से आम मुसलमान का कोई नुकसान नहीं है और वक्फ संशोधन बिल से गरीब कमजोर मुसलमान के हित के लिए है। कहा कि वक्फ की जमीन से होने वाली आमदनी से मुस्लिम जरूरतमंद गरीब लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधाराने में लगाया जाएगा। यह बिल उन यतीम बच्चों के लिए है जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से स्कूल नहीं जा पाते और उन महिलाओं के आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...