सोनभद्र, मई 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर पालिका सभागार में सोमवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद का आयोजन किया गया। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रुप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जिसे भारत में वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत मान्यता प्राप्त और विनियमित किया जाता है। बताया कि 2018 की केंद्रीय वक्फ परिषद रिपोर्ट के अनुसार भारत में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ से अधिक है। विशिष्ट अतिथि रूबी प्रसाद ने कहा कि यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सु...